नशीले पदार्थ सहित आरोपी गिरफ्तार, 20 किलोग्राम गांजा पत्ती व चरस बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 11:22 AM (IST)

रोहतक : नशीले पदार्थों के अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 20 किलोग्राम गांजापत्ती व 1 किलोग्राम चरस बरामद हुआ है। प्रभारी सीआईए-2 एस.आई. नरेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर जीन्द बाईपास के पास सुखपुरा चौक की तरफ से पैदल आ रहे 2 युवकों को काबू किया गया। युवकों की पहचान अरुण पुत्र रोहताश व साहिल पुत्र सूबे निवासीगण संंधरेहटी (झज्जर) के रूप में हुईं है। तलाशी लेने पर युवकों के पास मौजूद प्लास्टिक कट्टों में 10-10 किलोग्राम (कुल20किलेग्राम) गांजापत्ती बरामद हुई हैं।

मामले की जांच एस. आई. जयबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की उम्र 18/19 साल है। आरोपी उड़ीसा से गांजा पत्ती खरीदकर लाए थे। बरामद गांजा की स्थानीय बाजार में कीमत करीब 2 लाख रुपए है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया तो उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वहीं, एक अन्य मामलें में ए.एस.आई. संत कुमार नें गश्त के दौरान मिली सूचना कि गाड़ी सवार 2 युवक नशीला पदार्थ लेकर गोहाना से रोहतक शहर की तरफ आ रहे हैं। सीआईए-2 टीम ने जसिया बाईपास काहनी मोड पर नाकाबन्दी कर वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी। 

चैकिंग के दौरान गाड़ी सवार 2 युवकों को काबू किया गया जिनकी पहचान सुरेन्द्र पुत्र करण निवासी गांव जागसी (सोनीपत) हाल शेर विहार कॉलोनी रोहतक व धर्मबीर पुत्र अमर निवासी गांव जागसी (सोनीपत) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवकों के पास से एक किलोग्राम चरस बरामद हुई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिमला (हिमाचल प्रदेश) से चरस लेकर आये थे। आरोपियों को बुधवार कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static