ढाबे की आड़ में डीजल तेल की कालाबाजारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 08:40 AM (IST)

ढांड : थाना ढांड पुलिस तथा खाद्य एंव आपूर्ति निरीक्षक की टीम द्वारा शाम के समय पबनावा के पास स्थित एक ढाबे पर छापामारी करके ढाबे की आड में शराब बेचने के अतिरिक्त डीजल तेल की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 670 लीटर डीजल तथा 15 बोतल देसी शराब बरामद हुई। थाना ढांड में अभियोग अंकित करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा कालाबाजारी करके कमाई गई नकदी अपने यमुनानगर स्थित किराए के कमरे पर छिपाना कबूली गई है, जिसकी बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का 30 अप्रैल को न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि थाना प्रबंधक ढांड सबइंस्पैक्टर रामकुमार की अगुवाई में एस.आई. शिवचरण की टीम सायंकालीन गश्त दौरान एफ.सी.आई. गौदाम ढांड के पास मौजूद थी। वहां पर उनको फूड एंड सप्लाई इंस्पैक्टर देवेंद्र कुमार ने सूचना दी कि पबनावा गांव के पास स्थित एक ढाबे पर उसका मालिक आने-जाने वाले ट्रकों से सस्ते दाम में डीजल तेल खरीदकर आने-जाने वाले विभिन्न वाहन चालकों को महंगे दामों पर बेचने का धंधा करता है। पुलिस द्वारा टीम में खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक देवेंद्र कुमार को शामिल करके एक टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा मुस्तैदी का परिचय देकर उक्त ढाबे पर छापामारी की गई।  जहां से ढाबा संचालक अखिलेश निवासी भैया कालोनी ढांड को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान उसके ढाबे में ड्रमों से 670 लीटर डीजल तेल तथा 15 बोतल देसी शराब बरामद हुई। 

थाना ढांड में मामला दर्ज करके आरोपी को सबइंस्पैक्टर शिवचरण द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि वह निर्माणाधीन चल रहे नैशनल हाइवे पर लगे डंपर चालकों से सस्ते दाम पर डीजल खरीदने के अतिरिक्त पानीपत स्थित रिफाइनरी के एक कर्मचारी से भी उसके तार जुड़े हुए है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static