सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व शूगर मिल कर्मचारी को धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 09:40 AM (IST)

घरौंडा: बल्हेड़ा गांव के एक किसान के खिलाफ शूगर मिल के कर्मचारी के कार्य में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  बल्हेड़ा गांव में गन्ने का सर्वे करने के लिए शूगर मिल का कर्मचारी जसमेर सिंह किसान सबदर पुत्र जावल के खेत में गन्ने का सर्वे करने के लिए गया था तो इस किसान ने मिल कर्मचारी का रास्ता रोककर गलत व्यवहार किया और जबरदस्ती सर्वे करवाने के लिए धमकाया। 

इतना ही नहीं किसान ने कर्मचारी की बाइक के आगे अपनी मोटरसाईकिल लगाकर जबरदस्ती गन्ना लिखवाने को कहा। मिल की प्रबंध निदेशक अदिति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि इसके बाद सात अक्तूबर को यही कर्मचारी मिल अधिकारियों के साथ दोबारा किसान के खेत में गन्ने का सर्वे करने के लिए गया। जहां पर किसान मिल कर्मचारी को मारने पर आ गया और जान से मारने की धमकी देने लगा।  
थाना प्रभारी कंवर सिंह ने बताया कि शूगर मिल की प्रबंध निदेशक अदिति की शिकायत के आधार पर आरोपी किसान के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static