नाबालिग लड़की भगानेे का आरोपी गिरफ्तार, 3 माह पूर्व भगाकर ले गया था राजस्थान

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 08:35 AM (IST)

थानेसर : थाना आदर्श के अन्तर्गत आने वाले एक गांव में नाबालिग लड़की को 3 माह पूर्व भगाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस मामले में ज्योतिसर पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश कर 1 दिन का रिमांड लिया है। ज्योतिसर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पैक्टर राम स्नेही ने बताया कि 5 अक्तूबर 2020 को लोकेश निवासी बनकी राजस्थान एक नाबालिग लड़की को लेकर राजस्थान भाग गया था। इस लड़की व आरोपी को खोजने के लिए पुलिस दिन रात लगी हुई थी, जिसके लिए पुलिस द्वारा राजस्थान में कई बार रेड डाली गई किन्तु आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।

ऐसे में उन्होंने जांच अधिकारी महेंद्र सिंह के साथ एक टीम गठित की, जिसने मुखबिर की सहायता से माउंटआबू राजस्थान के जिला जालौर भिनवाल में दस्तक दी। पुलिस टीम ने इसके लिए राजस्थान पुलिस की मदद से रेड डाली। इस दौरान आरोपी नाबालिग लड़की के साथ था और उसने भागने का प्रयास किया किन्तु उनकी टीम ने उसे दबोच लिया। चौकी प्रभारी राम स्नेही ने बताया कि आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया और अदालत द्वारा 1 दिन का रिमांड दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले में पहले ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। अब पॉस्को एक्ट भी जोड़ दी गई है। उन्होंने कहा कि लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static