लुटेरों की प्लानिंग हुई फेल, महिला से 1 लाख 30 हजार रुपये छीनकर भागने की फिराक में थे आरोपी

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 05:10 PM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक में इन दिनों गुंडे बदमाश अपने मनसूबों में कामयाबी हासिल करने के लिए हर हद पार कर रहे हैं। ताजा मामला बाबरा मोहल्ले का है जहां सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से एक महिला ने 1 लाख तीस हजार रुपये निकाले थे और घर जा रही थी। तभी वहां मौजूद लुटेरों की नजर महिला के बैग पर पड़ी और छीन कर फरार हो गए।

लेकिन गनीमत रही कि कुछ ही दुरी पर पहुंचने पर बाइक सवारों ने लुटेरों को पकड़ लिया । जिससे महिला के पैसे लुटने से बच गए। हालांकि, इस दौरान लुटेरे मौके से भागने में कामयाब रहे। लूट की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। लेकिन महिला ने इस बारे में कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दशहत का माहौल है और लोग पुलिस से सख्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static