हरियाणा में अभी तक 49 लाख टन धान की खरीद हुई: एसीएस पीके दास

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 10:37 PM (IST)

गुहला चीका (कपिल): हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग के एसीएस पीके दास ने शनिवार को गुहला चीका अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक 49 लाख टन धान की खरीद हुई है, 42 लाख टन धान राइस मिलों में पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीनों एजेंसियों ने 4500 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया और 25 तारीख तक का भुगतान किसानों और व्यापारियों के खाते में पहुंच गया है।

एसीएस ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले अभी तक गुहला चीका में 1 लाख टन कम धान की खरीद हुई है। सरकार सहकारिता विभाग के माध्यम से किसानों को कम ब्याज पर क्रॉप लोन देने की नई योजना बना रही हैं। इस योजना के तहत 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलेगा। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि जहां जरूरत होगी वहां पर फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static