सेल्स टैक्स की रेड में शामिल एडिशनल कमिश्नर व दो ईटीओ संस्पेंड

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 12:07 AM (IST)

अंबाला: जीएसटी की चोरी के संदेह में अंबाला शहर के शुकुल रोड कपड़ा मार्केट में ज्योति क्लाथ हाउस-बंसल इंपोरियम और कालका रोड स्थति पूजा साड़ीज के अलावा बराड़ा के छाबड़ा क्लाथ हाउस पर टैक्स की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। लेकिन इस छापेमारी में शामिल एडिशनल कमिश्नर व दो ईटीओ संस्पेंड कर दिए गए हैं।

टीम में शामिल विभाग के एक ईटीओ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस रेड के दौरान कुछ व्यवहारिक दिक्कत आई थी। इस प्रकार की रेड में तीन प्रकार की प्रक्रिया अपनाई जाती है। पहले इंस्पेक्शन होती है। उसके बाद सीजर व गुड्स को सीज करते हैं जो पार्ट पूरा नहीं हो पाया है। जो उनका आनॅलाइन डाटा होता है उसके साथ उसका मिलान करना होता है। जीएसटी के सेक्शन 67(1) के तहत इंस्पेक्शन होती है और सेक्शन 67(2) के तहत गुड्स व डॉक्यूमेंट की सीजर होती है।

ऑनलाइन रिकार्ड के साथ मिलान करने के लिए टीमें रिकार्ड हासिल नहीं कर पाई। कुछ सेल व परचेज के बिल ही ले पाए हैं। ईटीओ ने इस बात से इंकार किया है कि पब्लिक से कोई गवाह नहीं लिया गया। ईटीओ के मुताबिक आसपास की दुकानों से कुछ लोगों को इसमें शामिल किया गया था।

अम्बाला में फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी में गड़बड़ी करने की 25 से ज्यादा एफआईआर
अम्बाला में आबकारी व कराधान विभाग अब तक 25 से ज्यादा एफआईआर दर्ज करा चुका है जिनमें फर्जी नाम-पते पर फर्म रजिस्टर हुई। फर्जी फर्म के ई-बिलों से इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया गया, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए जीएसटी का नुकसान पहुंचाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static