ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन, सख्ती देखते ही वैक्सीन लगवाने वालों की बढ़ी भीड़

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 11:39 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर रोहतक जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के अनुसार अब जिले में वैक्सीन न लगवाने वाले लोग बस, ऑटो,रेल सरकारी व निजी कार्यालय यहां तक की दुकानों में सामान भी नहीं ले सकेंगे।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि लोग समय रहते वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ले अन्यथा उनका शहर में प्रवेश पूरी तरह से निषेध हो जाएगा। यहीं नहीं नए साल के जश्न पर भी रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है लेकिन इसमें भी बदलाव हो सकता है। गौरतलब है कि ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क हो गया है और वैक्सीन की दोनों डोज़ न लगवाने वाले लोगों की एंट्री 1 जनवरी से बंद रहेगी। इसके साथ ही लोगों ने भी जिला प्रशासन के आदेशों को गंभीरता से लिया है और वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ अस्पतालों में बढ़ गई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static