प्रशासन को फोन पर मिली सूचना, नागरिक अस्पताल में आया कोरोना का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 11:16 AM (IST)

हथीन (ब्यूरो) : कोरोना वायरस से लोग पहले ही भयभीत हैं। वहीं मंगलवार को फोन पर प्रशासन को कोरोना संदिग्ध मरीज होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। किसी उक्त सूचना नायब तहसीलदार कंवलजीत सिंह के मोबाईल पर दी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कंवलजीत सिंह स्वयं उपमंडल नागरिक अस्पताल में आए और एसएमओ डॉक्टर मनीष गर्ग को संदिग्ध मरीज के बारे में बताया।

जिस पर एसएमओ डॉक्टर मनीष गर्ग व डॉक्टर रिषभ गुप्ता तुरंत नायब तहसीलदार के साथ हथीन के वार्ड नंबर 6 में उस जगह पर पहुंचे जहां पर संदिग्ध मरीज होने की जानकारी दी गई थी। चिकित्सकों ने जब उस संदिग्ध मरीज से पूछताछ की तो रहस्य खुला कि कोरोना वायरस से पीडित होने की सूचना गलत थी। उक्त युवक को पेट दर्द की बीमारी थी तथा एक निजी चिकित्सक से उसका इलाज भी चल रहा था। यह जानकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व नायब तहसीलदार ने राहत की सांस ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static