पक्षियों की मौत को लेकर प्रशासन बेखबर, सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुँचे अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 04:56 PM (IST)

सोहना (सतीश): देश मे तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोविड19 के बीच अब बर्ड फ्लू का संक्रमण भी देखने को मिलने लगा। प्रदेश में आए दिन कही ना कही परिंदों की मौत हो रही है लेकिन पक्षियों की मौत को लेकर विभागीय अधिकारियों से लेकर स्थानीय व जिला के उच्च अधिकारी बिल्कुल भी चिंतित नहीं दिख रहे है। 

ताज़ा उदहारण सोहना के दमदमा गांव में बने ताज होटल व दमदमा झील के पास देखने को मिला है जहां पर एक समाज सेवी के पास दाना चुगने के लिए आने वाले तीन कबूतरों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई । स्थानीय निवासी रघुराज खटाना समाजसेवी ने बताया कि कबूतरों की हो रही मौत के मामले में संबंधित  विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई जिसके बाद अधिकारियों ने कहा कि आप इन पक्षियों को जमीन में दबा दो जिससे यह  स्पष्ट होता है, कि संबंधित  विभाग के किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर आकर यह जानना ठीक नही समझा कि आखिर इन पक्षियों की मौत होने का कारण  क्या है।

सारस टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स  के मैनेजर सत्यप्रकाश सिंह से इस संबंध में बात की तो  उन्होंने बताया कि अभी तक इस पर्यटक केंद्र पर अभी तक किसी पक्षी को मृत नहीं देखा गया है लेकिन स्थानीय अधिकारियों की टीम ने  यहां पर  किसी तरीका का  निरीक्षण नहीं किया है।  जिससे यह स्पष्ट होता है कि  स्थानीय  प्रशासन  बर्ड फ्लू जैसी बीमारी  के संक्रमण को लेकर बिल्कुल भी गमगीन नहीं है।क्योकि यहां से कुछ दूरी पर ही बने दमदमा झील पर भी  बर्ड फ्लू का संक्रमण फैल सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static