कोरोना को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट, शादी समारोह में भीड़ जुटी तो होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 10:59 AM (IST)

नारनौल (योगेंद्र सिंह) : कोरोना की गाइडलाइन का लगातार लोग मखौल उड़ा रहे हैं। यही कारण है कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते सरकारी एजेंसियों ने भी सख्त कदम उठाने का मन बना लिया है। इसी के तहत वीरवार को नारनौल नगर परिषद अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने रणनीति बनाई और शादी समारोह में उमड़ने वाली भीड़ पर शिकंजा कसने का मन बनाया। इसको लेकर पुलिस प्रशासन और नगर परिषद अधिकारियों ने शहर के कई शादी समारोह स्थल और मैरिज गार्डन का भ्रमण किया।

PunjabKesari
अधिकारियों ने परमिशन के कागजात चैक किए और वहाँ कोविड-19 गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं यह देखा। सभी को बताया कि वह एहतियात बरते और गाइडलाइन का पालन करे। नगर परिषद ईओ अभय सिंह ने लोगों से कहा कि यदि वह अभी भी गाइडलाइन का पालन करेंगे तो निश्चित रूप से कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे। इसलिए सरकारी आदेशों की अवहेलना न करें और नियमानुसार उसका पालन करें। यदि कोई ऐसा नहीं करेगा तो फिर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। अब यह समय ही बताएगा कि लोग अधिकारियों की चेतावनी का कितना पालन करते हैं और फिर प्रशासन उनके खिलाफ क्या कदम उठाता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static