5 साल बाद राजपथ पर आई हरियाणा की झांकी, खिलाड़ियों की विजय गाथा को किया गया प्रदर्शित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 12:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर निकलने वाली झांकियों में हरियाणा की झांकी खेल के क्षेत्र में भारत के गौरव का प्रदर्शन करती दिखाई दी। हरियाणा खेलों में नंबर-वन थीम पर तैयार झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र है। इससे पूर्व 2017 के गणतंत्र  दिवस समारोह में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं थीम पर हरियाणा की झांकी का चयन किया गया था।

PunjabKesari

इसमें नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति मुख्य आकर्षण बनी। जबकि ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया, योगेश्वर दत्त व पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले सुमित अंतिल भी झांकी का हिस्सा बने। झांकी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static