ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा का एक और सपना हुआ पूरा, ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 01:27 PM (IST)

डेस्क:  ओलंपिक खेलों में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का शनिवार की सुबह एक और सपना सच हो गया, जब उन्होंने पहली बार अपने माता-पिता को फ्लाइट की यात्रा करवाई। इस मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर माता-पिता की तस्वीरें शेयर की हैं।


गौर रहे कि नीरज अपनी उपलब्धि के बाद चर्चा का विषय बन गए हों, लेकिन हरियाणा का यह खिलाड़ी अभी भी जमीन से जुड़ा हुआ ही दिखाई देता है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट में बैठा पाया। सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।' बता दें कि नीरज ने पिछले महीने ऐलान किया था तबीयत खराब होने और ट्रैवलिंग की वजह से उनकी ट्रेनिंग की शुरुआत नही हो पा रही है, जिसके चलते उनकी टीम ने इस साल का सीजन रोकने का निर्णय लिया है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि वे अगले साल यानी 2022 में एशियाई खेल और कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेंगे।

PunjabKesari





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static