बहादुरगढ़ में आंदोलनरत किसान की मौत, शुरूआत से ही आंदोलन में था शामिल

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 11:01 AM (IST)

बहादुरगढ़ : टिकरी बॉर्डर पर डटे आंदोलनरत किसानों में से शनिवार को बहादुरगढ़ के बाइपास के पास ठहरे पंजाब के एक किसान की मौत हो गई। किसान की पहचान करीब 35 वर्षीय बोहर सिंह निवासी भिटीवाला मुक्तसर साहिब पंजाब के तौर पर हुई है।

वह टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन की शुरूआत से ही किसान जत्थे में शामिल था। वह किसानों के साथ बहादुरगढ़ बाईपास पर सैनिक स्कूल के नजदीक ठहरा हुआ था। रात करीब 3 बजे तक उसने धरनारत जगह के पास पहरा भी दिया और उसके बाद वह सो गया। शनिवार की सुबह जब वह नहीं उठा तो अन्य किसानों ने उसे संभाला और तुरंत इलाज के लिए उसे शहर के एक अस्पताल में लेकर गए जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static