कांग्रेस ने 70 वर्षों में देश को बनाया, भाजपा बेचने में लगी हुई है: अजय यादव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 05:06 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज अच्छे दिन की जगह महंगे दिन आ गए हैं। केंद्र की भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। अब तो रसोई गैस के दामों में भी इजाफा कर सरकार ने गरीब लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है।  

उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद महंगाई बढ़ेगी, जिसका असर मध्यमवर्गीय व गरीब लोगों पर पड़ेगा। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि जिस देश को कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों में खड़ा किया था आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार हर विभाग का निजीकरण कर देश को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने का काम कर रही है। 

महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार इन सभी मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस पार्टी तिरंगा उठाकर बाजारों में निकल पड़ी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का नारा" हम दो, हमारे दो" सही है। वहीं दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार बुद्धिजीवी वर्ग को परेशान कर प्रताड़ित कर रही है, इसका हम कड़े शब्दों में विरोध करते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static