दिल्ली में हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट, नाकों से नदारद रही पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 02:03 PM (IST)

रोहतक (स.ह.) : दिल्ली में हुई हिंसा के चलते इसके साथ लगते जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते रोहतक में भी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी नाकों से नदारद रहे। नाकों पर बैरिकेट पड़े दिखे और पुलिसकर्मी वाहन चालकों के चालान काटने में व्यस्त दिखे।

अलर्ट जारी होने के बाद भी कोई प्रबंध देखने को नहीं मिले। दिल्ली में गत दिवस सी.ए.ए. के विरोध में ङ्क्षहसा देखने को मिली जिसके चलते दिल्ली के साथ लगते इलाकों में अलर्ट जारी किया था। रोहतक पुलिस को भी एस.पी. ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस चौकन्नी हो गई लेकिन जिले में अधिकांश नाकों पर न तो बैरिकेट लगे नजर आए और न पुलिसकर्मी दिखाई दिए। 

दिल्ली बाईपास चौक, शीला बाईपास चौक सहित अन्य नाकों पर पुलिस नहीं दिखी। बैरिकेट भी एक तरफ पड़े हुए थे। 1-2 जगह तो पुलिसकर्मी वाहन चालकों के चालान काटने में व्यस्त दिखी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static