कोरोना को लेकर अलर्ट : ई-रिक्शा के माध्यम से करवाई जाएगी मुनादी

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 08:47 AM (IST)

अम्बाला छावनी: ट्रेडर्स वैल्फेयर सोसायटी की मीटिंग प्रधान विकास सिंगला की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी बाजारों के प्रधान व दुकानदारों ने भाग लिया। बैठक में हरियाणा सहित अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर दुकानदारों से आग्रह किया कि एहतियात बरतें और इसके साथ ही इस बात का निर्णय लिया गया।

सोसायटी की ओर से शहर के सभी इलाकों में ई-रिक्शा के माध्यम से मुनादी करवाई जाएगी, जिसके माध्यम से आम लोगों व दुकानदारों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरा निर्णय टै्रफिक व्यवस्था के प्रति भी लिया गया, जिसमें दुकानदारों से अपील की गई कि वह अपना सामान दुकानों के बाहर न रखे और ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने में भी पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान विनोद जौहर, उपप्रधान अश्वनी आहूजा, साजन गुप्ता, सचिव सचिन गर्ग, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार तथा अन्य एक्जीक्यूटिव सदस्यों में वैभव कंसल, जेपी सिंह, संदीप कंसल, दीपक सूद, विनय गुप्ता, राकेश कुुमार, काका धीमान, आनंद कुमार मित्तल व अन्य उपस्थित रह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static