कोरोना वायरस के चलते पांडू पिंडारा में लगने वाला अमावस्या मेला स्थगित: कप्तान सिंह

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 05:04 PM (IST)

जींद : इस बार मेला न होने से लाखों का कारोबार भी चौपट हो गया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूचना दी है कि कोरोना वायरस को लेकर भयावह स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कल पांडू पिंडारा में लगने वाले अमावस्या मेले को स्थगित किया जाता है और वायरस के चलते पूरे हरियाणा को लोकडाउन किया गया है।

जानकारी अनुसार बता दें कि इसी को मध्य नजर रखते हुए पांडू पिंडारा में लगने वाले अमावस्या मेले को स्थगित कर दिया गया है। अगर कोई भी इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी और वहीं जींद डीएसपी कप्तान सिंह ने कहा कि पूरे शहर में धारा 144 लागू की गई है जिसके अनुसार कहीं भी पांच या 5 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं रह सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static