साइबर सिटी में कोरोना संकंट के बीच एम्बुलेंस चालक हड़ताल पर, मरीजों में मची अफरातफरी

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 04:36 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित): एक तरफ कोरोनी अपना कहर बरपा रहा है वहीं दूसरी तरफ साइबर सिटी गुरुग्राम में एम्बुलेंस चालक हड़ताल पर चले गए है जिसके बाद मरीजों के तीमारदारो में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है और मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए या मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए एम्बुलेंस की भारी कमी आ गयी है मजबूरनतया लोग मरीजों को व् शवों को निजी वाहनों में ले जाने के लिए मजबूर हो चुके है | 
 
 हड़ताल पर गए एम्बुलेंस संचालको व् मालिकों ने इस सबके लिए जिला प्रशासन को दोषी ठहराया है | उनका कहना है कि आरटीए विभाग के अधिकारियों ने उनसे जबरदस्ती एम्बुलेंस ले ली है जबकि पिछले साल के 13 लाख रुपए बकाया है वो भी नहीं दिए | एम्बुलेंस संचालको का यह भी आरोप है कि आरटीए  विभाग ने जो बेसिक एम्बुलेंस के लिए 07 रूपये प्रति किलोमीटर व् आक्सीजन व् वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस के लिए 15 रूपये प्रति किलोमीटर रेट निर्धारित किये है वो काफी कम है जिनमे उनका खर्चा निकलना भी सम्भव नहीं है | 

फिलहाल जिला प्रशासन व् एम्बुलेंस संचालको के बीच शुरू हुई तनातनी का खामियाजा भुगत रहे है मरीज व् उनके तीमारदार | ऐसे में जिला प्रशासन के अधिकारियों से निवेदन है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए वरना गुरुग्राम में हाहाकार मच जाएगा ?

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static