मरीज को घर छोड़ वापस लौट रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी, ड्राईवर की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 05:37 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): पंचकूला के बरवाला खंड के गांव भरैली में शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे एक एंबुलेंस अनिंयंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। पुलिस और ग्रामीणों की टीम ड्राइवर को लेकर सर्च ऑप्रेशन में जुट गई। रात करीब साढ़े 10 बजे एंबुलेंस तालाब से निकाली गई, वहीं एम्बुलेंस का ड्राइवर भी बेसुध हालत में तालाब से निकाला गया। जिसे सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari, Haryana

जानकारी के अनुसार पंचकूला सेक्टर-25 निवासी शकंर दयाल, जो एंबुलेंस पर ड्राइवर था। जीरकपुर में मरीज उतारने के बाद गांव भरैली में किसी को उतारने के लिए आया। मरीज को उतारने के बाद वो वापिस लौटने लगा तो बरसात के चलते मोड़ पर एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और तालाब में जा गिरी। इसके बारे में जैसे ही ग्रामीणों को पता चला तो पुलिस को सूचना दी और ग्रामीण मौके पर पहुंच तालाब में सर्च ऑप्रेशन में जुट गए। मौके पर पुरा गांव एकत्रित हो गया। पुलिस और प्रशासनिक टीमें भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नजर नहीं आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static