फैक्ट्री में फिर हुआ अमोनिया गैस का रिसाव, प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर काटी बिजली लाइन

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 11:26 AM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर शहर में बेरी गेट क्षेत्र स्थित अग्रवाल कत्था इंडस्ट्री में शनिवार की देर शाम फिर से अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना पर प्रशासनिक अमला फैक्ट्री में पहुंचा। बता दें कि पहले भी वीरवार को अमोनिया गैस के रिसाव हुआ था। जिसके चलते पूरे शहर में दहशत का माहौल फैल गया था। शहर के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। वहीं जिला प्रशासन ने रिसाव के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद अमोनिया गैस पर काबू पाया था।

वहीं फैक्ट्री को शिफ्ट कराने के लिए एक पंचायत का भी आयोजन किया गया था। जिसमें फैक्ट्री मालिक ने एक सप्ताह का समय मांगा था लेकिन उससे अगले ही दिन एक बार फिर से फैक्ट्री में गैस रिसाव की सूचना मिली। हालांकि फैक्ट्री मालिक का कहना था कि उन्होंने मशीन नहीं चलाई है, जबकि शहर के लोगों का आरोप था कि फैक्ट्री मालिक ने अगले ही दिन हिदायत होने के बाद भी मशीनें चलाई जिसकी वजह से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ।

सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम रविंद्र कुमार, डीएसपी राहुल देव, सिटी थाना प्रभारी कर्मवीर दहिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत प्रभाव से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाकर छिड़काव कराया। साथ ही एक्सपर्ट की टीम बुलाकर फैक्ट्री को अगले आदेश तक सील कर दिया गया तथा  साथ ही फैक्टरी के अंदर की बिजली भी काट दी गई है। डीसी शक्ति सिंह के आदेश अनुसार एसडीम रविंद्र सिंह की अगुवाई में फैक्ट्री को ताला लगा दिया गया और फैक्ट्री मालिक को हिदायत दी कि अगर किसी तरह की छेड़खानी पीछे से की गई तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।  साथ ही फैक्टरी के अंदर की बिजली भी काट दी गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static