लगातार चौथे दिन पूर्व मंत्री के घर के बाहर धरना जारी, किसानों ने राष्ट्रीय महिला आयोग को भी लिखा पत्र

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 01:21 PM (IST)

रोहतक(दीपक): किसानों और बीजेपी के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बीच का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।  ग्रोवर के विरोध में लगाया गया धरना चौथे दिन भी जारी रहा।  प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय महिला आयोग को मनीष ग्रोवर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है। किसानों ने ग्रोवर के घर से कुछ ही दूरी पर अपना तंबू गाड़ दिया है।

PunjabKesari
दरअसल, हिसार में महिलाओं की तरफ गलत इशारा करने को लेकर हुआ विवाद बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. तीन दिन पहले शुरू हुए किसानों के प्रदर्शन ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. आज यानी गुरुवार को तीसरे दिन धरने पर महिलाओं और किसानों की संख्या बढ़ चुकी है उधर, किसानों के आरोप झेल रहे पूर्वमंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है।  ग्रोवर के घर से कुछ ही दूरी पर धरना दे रहे किसानों ने भी पीछे न हटने की ठान ली है। किसानों ने इस धरनास्थल पर महापंचायत बुलाने का फैसला लिया है। इसमें कई जिलों के किसान शामिल होंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static