प्रशासन से बातचीत करेगी किसानों की 11 सदस्यीय कमेटी, पढ़िए कौन-कौन रहेंगे मौजूद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 01:13 PM (IST)

करनाल: 28 अगस्त को करनाल में सीएम के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज हुआ था। उसी के विरोध में किसान मंगलवार को करनाल में महापंचायत कर रहे हैं। इसके बाद मिनी सचिवालय का घेराव किया जाएगा। किसानों के विरोध को देखते हुए करनाल को छावनी में बदल दिया गया है। 

किसानों ने सरकार से बातचीत करने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसपर सभी किसानों ने हाथ उठाकर सहमति जताई है, जिनमें मुख्य रूप से कमेटी में शामिल नेता राकेश टिकैत, जोगेंद्र उग्राहा , विकास सीसर, दर्शनपाल, चढुनी, योगेंद्र यादव, राजेवाल, दल्लेवाल, रामपाल चहल, इंद्रजीत कामरेड इत्यादि शामिल हैं। डीसी और एसपी मीटिंग में मौजूद

PunjabKesari

 
किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव भी मंच पर पहुंच गए हैं। इससे पहले सोमवार आधी रात तक नई अनाज मंडी से सटे सेक्टर-3 स्थित औद्योगिक क्षेत्र को कंटीले तार और बांसों से सील कर दिया गया ताकि अनाज मंडी से किसी भी तरफ से किसान निकल न पाएं। रात 12:30 बजे तक औद्योगिक क्षेत्र के सात गेट सील किए जा चुके थे। पुलिस को आशंका है कि किसान माहौल बिगड़ने पर अनाज मंडी से औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static