विभाग को ऑनलाईन करने से भड़की आंगनवाड़ी वर्करज, प्रदर्शन के बाद सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 11:46 AM (IST)

झज्जर(प्रवीण): सरकार द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों के काम को ऑनलाईन करने के फैसले पर बुधवार को झज्जर में आंगनवाड़ी वर्कर ने विरोध जताया। यहां लघु सचिवालय प्रांगण में आंगनवाड़ी वर्करज एकत्रित हुई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। इस दौरान आंगनवाड़ी वर्करों ने सीएम के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा।

आंगनवाड़ी वर्करोंं का कहना था कि उनका विरोध इसलिए नहीं है कि उनका विभाग ऑनलाईन किया जा रहा है बल्कि उनका विरोध इस बात को लेकर ज्यादा है सरकार उन्हें ऑनलाईन करने से पहले इस मसले पर पूरी तैयारी करे। इसके लिए सरकार को सबसे पहले हरियाणा की सभी आंगनवाड़ी वर्करों को ऑनलाईन की ट्रेनिंग देनी चाहिए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही प्रधान छोटा देवी के अनुसार उनके संगठन की मांग है कि पहले तो सरकार पूरे हरियाणा की आंगनवाड़ी वर्करों को ऑनलाईन की ट्रेनिंग दे और उसके बाद सभी को सिम के साथ स्मार्ट फोन दिए जाए। छोटा देवी ने यह भी कहा कि सरकार आंगनवाड़ी वर्करों में फूट डालकर अपनी स्वार्थ की राजनीति को प्राथमिता दे रही है जोकि न्याय संगत नहीे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static