गृह मंत्री अनिल विज का ऐलान, हरियाणा में बनेगी होम मिनिस्टर स्क्वायड टीम

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 05:23 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): तीन अध्यादेशों के खिलाफ आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया था जिसे लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये बन्द पूरी तरह फेल रहा है, कुछ जगह 50-60 से ज्यादा लोग नहीं थे। विज ने कहा कि सड़क कहीं जाम नहीं हुई। वहीं अम्बाला के पास खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले मामले में विज ने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो कार्रवाई होगी।

विज ने बड़ा ऐलान करते हुए इस बात की घोषणा की है कि जल्द ही हरियाणा में होम मिनिस्टर स्क्वायड टीम बनाई जाएगी, जिसमें एसपी स्तर के अधिकारी मुखिया होंगे। उन्होंने बताया कि ये टीम कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों पर कार्यवाही करेगी। उन्होंने बताया कि एडीजीपी नवदीप विर्क इस टीम का खाका तैयार करेंगे। विज ने आज हरियाणा में चल रहे रेत, खनन, ओवरलोडिंग सभी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static