पुलिस भर्ती दौरान फिजिकल टेस्ट में धोखाधडी करने वाला 1 अन्य आरोपी काबू

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 07:22 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): एच.एस.एस.सी. कमीशन द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती हेतु परेड ग्राऊंड सैक्टर 05 पंचकूला में फिजिकल टेस्ट के दौरान पुलिस उपायुक्त पंचकूला  मोहित हांडा के नेतृत्व मे एस.आई.टी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला  विजय कुमार नैहरा द्वारा एच.एस.एस.सी. कमीशन द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती हेतु परेड ग्राऊंड सैक्टर 05 पंचकूला में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है जो दिनांक 20 जनवरी को फिजिकल मिजरमैन्ट टेस्ट के लिये अभ्यार्थी आए हुए है ।

 दौरान टेस्ट एचएसएससी कमीशन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेन गेट पर एक व्यकित रोहित कुमार पुत्र बलजीत सिंह गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी जो कि फिजिकल टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके बार बार फिंगर प्रिन्ट लगानें पर फिंगर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है जिसनें पुछनें पर बतलाया कि उसनें दिनांक 02.11.2021 को पुरुष कांस्टेबल का पेपर किसी अन्य व्यकित से दिलवाया है जिस बारें पुलिस को सूचना प्राप्त होनें पर पुलिस नें मौका पर जाकर उपरोक्त आरोपी रोहित कुमार पुत्र बलजीत सिंह गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी को गिरफ्तार किया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स. तथा हरियाणा पब्लिक इग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

उपरोक्त मामलों में गहनता से छानबीन हेतु पुलिस पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.से. के आदेशानुसार मामलें में विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है और मामलें में गहनता से जांच की जा रही है जो दौरानें पुछताछ मामलें मे अन्य सलिप्त पाए जानें वालें आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static