एक और बैंक अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, बैंक किया सील

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 03:59 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में एक के बाद एक बैंक अधिकारी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। आज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक बैंक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके चलते बैंक को सील कर दिया गया है। वही बैंक में काम करने वाले सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। 

पिछले 1 सप्ताह में बैंक में आए उपभोक्ताओं की भी लिस्ट तैयार की जा रही है, जो लोग उक्त बैंक अधिकारी के संपर्क में आए थे। जो बैंक अधिकारी पॉजिटिव पाया गया है वह बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत था, जिससे आम लोगों का काफी तालमेल रहता है। 

यमुनानगर में 340 सैंपल 1 जुलाई को लिए गए थे। जिनमें से 339 की रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि एक बैंक अधिकारी पॉजिटिव पाया गया है। अभी तक कुल 127 लोग यमुनानगर जिला में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 111 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से एक मोहाली में मौत हुई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज मुलाना में सुसाइड किया था। इस समय यमुनानगर जिला में 14 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static