सेंट्रल जेल में कोरोना का दूसरा मामला मिला, अंडर ट्रायल महिला बंदी संक्रमित(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 09:05 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब प्रदेश की जेलों में भी कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। अंबाला की सेंट्रल जेल में आज दूसरा कोरोना संक्रमित मामला सामने आया। जेल में एक अंडर ट्रायल 50 वर्षीय महिला बंदी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है।  

पारिवारिक झगड़े के मामले में अंडर ट्रायल महिला बंदी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जानकारी देते हुए अंबाला के SP जेल ने बताया कि महिला कोर्ट के आदेशों पर कुछ दिन पहले ही शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वापस आने पर इसे जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। आज ही इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे कोविड अस्पताल में भेजा जाएगा। 

जेलों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए अब जेल विभाग से संबंधित आला अधिकारियों ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत अब कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही किसी को जेल भेजा जाएगा और जब तक रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक उन्हें करनाल की अस्थाई जेल में रखा जाएगा। अंबाला जेल के अधीक्षक ने बताया कि इस बात का फैसला हो चुका है, लेकिन इसे लिखित आदेश पारित होने बाद लागू किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static