किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर एक और आंदोलनकारी की गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 05:25 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली सीमाओं पर डटे हुए हैं। सरकार से बातचीत न बनने के बाद जहां किसानों ने आंदोलन को तेज कर दिया हैं, वहीं दूसरी तरफ किसानों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर हृदयाघात से एक और किसान की मौत हो गई। मृतक किसान वाला सिंह पटियाला का रहने वाला था, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सिंघु बॉडर पर अभी तक पांच किसानों की हृदयाघात से मौत हो चुकी है।

PunjabKesari, haryana

किसान आंदोलन लगातार जारी है और बढ़ती ठंड लगातार किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है। पिछले 21 दिन से सिंघु बॉर्डर पर किसान डेरा डाले हुए हैं, यहां पर अब किसानों की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

PunjabKesari, haryana

बुधवार को पटियाला के रहने वाले 55 वर्षीय पाला सिंह नाम के किसान ने ह्रदयाघात से दम तोड़ दिया, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static