हरियाणा के जींद में AQI खतरनाक स्तर पर पहुंचा, लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 06:16 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): हरियाणा के जींद में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। जिला में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई कल 495 था, जबकि आज 419 है। एयर क्वालिटी इंडेक्स दिवाली पर हुई आतिशबाज़ी, धूल-मिट्टी, पराली जलने और ज्यादा कंस्ट्रक्शन के कारण बढ़ा है। जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही। इसके अलावा आंखों में जलन भी हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार AQI बढ़ना कोरोना से ग्रसित रोगियों के लिए (जो पूरी तरह रिकवर नहीं हुए है) काफी हानिकारक है, उनके लंग्स पहले ही कमजोर होते हैं इसलिए उन्हें आम आदमी से ज्यादा तकलीफ होती है। इसके साथ खराब हवा के कारण अस्थमा के रोगियों को अस्थमा का अटैक पड़ सकता है। विभाग ने सलाह दी है कि मास्क और चश्मे का प्रयोग करें, जरूरी न हो तो घर से न निकले और दिक्कत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static