केंद्रीय मंत्री को गोली मारने की धमकी देने वाले फौजी ने मांगी माफी, भाई को कोरोना होने से था परेशान

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 08:44 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): मेरे भाई को कोरोना हो गया था, ऑक्सीजन लेवल कम था सिलेंडर कहीं मिल नहीं रहा था, बहुत मुश्किल से गुरुग्राम से सिलेंडर लेकर आया, गलती से केंद्रीय मंत्री व गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत को अपशब्द बोल दिए थे। मेरी मंशा गलत नहीं थी लेकिन परेशानी व अव्यवस्थाओं के कारण मुझसे गलती हो गई। कुछ इसी अंदाज में फौजी ने वीडियो बनाया और उसे पुलिस के पास भेजा। साथ ही लिखित में माफीनामा भी भेजा। बताया जाता है कि फौजी असम में तैनात है और उन्हें अब अपनी गलती का पश्चावा हो रहा है।

मालूम हो कि दो दिन पूर्व राव इंद्रजीत के निजी सचिव विक्रम सिंह ने रामपुरा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि फौजी ने ऑक्सीजन नहीं मिलने पर राव इंद्रजीत एवं उनके परिवार के बारे में अपशब्द कहें थे और गोली से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। इसी बीच बुधवार को फौजी का माफीनामा पुलिस के पास पहुंच गया। फौजी बहादुर सिंह अलवर जिले के बीरयावास का रहने वाला है। कुछ समय से रेवाड़ी के भक्तिनगर में मकान बनाकर रह रहा है। उसके भाई रविंद्र की हालत खराब थी और रेवाड़ी में अव्यवस्था का माहौल था, ऑक्सीजन नहीं मिली। उसके मित्र ने गुरुग्राम से सिलेंडर का जुगाड़ कराया। इसकी कीमत 70 हजार बताई गई लेकिन फौजी ने बताया कि उसके मित्र ने उससे पैसे नहीं लिए थे। अब इस मामले में पुलिस व सांसद का अगला कदम क्या होगा यह देखना होगा। पुलिस ने माफीनामा की बात तो बताई लेकिन इससे अधिक कुछ भी बोलने से फिलहाल इंकार कर दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static