केन्द्र व राज्य सरकार से समाज का हर वर्ग त्रस्त: अरोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 06:40 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड़): कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने प्रदेश व केन्द्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग केंद्र सरकार और राज्य सरकार से त्रस्त है, कर्मचारी व्यापारी युवा किसान समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं जो सरकार की कारगुजारी से परेशान ना हो। अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार आए दिन नए फरमान जारी करती रहती है। वहीं उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एक बड़ी विशाल रैली करने जा रही है।

अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को पर बेवजह परफॉर्मेंस टेस्ट थोपने की जो बात कही है, वह कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी है, उन पर बेवजह दबाव है। अरोड़ा ने कहा कि 8 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव का समापन था और उसी दिन सरकार ने यहां पर सीटेट और एचटेट का एग्जाम रख दिया, जिसका नतीजा हुआ कि शहर जाम हो गया और बहुत सारे युवक युवतियां एग्जाम देने से रह गए। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जिन बच्चों का पेपर जाम की वजह से छूट गया उन्हें दोबारा से मौका दिया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static