पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाया अभियान, हेरोइन सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 10:19 AM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल) : नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने हेरोइन सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच डीएलएफ को गुप्त सुचना मिलीं कि थाना पल्ला के एरिया में एक व्यक्ति अपने घर में नशीला पदार्थ बेचता है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध से सर्च वारंट प्राप्त करके घर की तलाशी ली, जिसके फलस्वरूप अत्यंत  260 ग्राम हेरोइन और 52 ग्राम सुल्फा बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 5-6 लाख रुपए है।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी भूपेन्द्र को 2 दिन पर पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिसमें उनसे बताया कि उसका साथी आरोपी इवान जोकि नाइजीरिया का रहने वाला है। वह भूपेन्द्र को इस नशीले पदार्थ की सप्लाई करता था जिसे क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के मोहन गार्डन से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। यह नाइजीरियन इलाज के लिए वीजा लेकर जनवरी 2020 में भारत आया था तथा इस अवधि के दौरान वह एक बार दिल्ली मोहन गार्डन में शराब तस्करी तथा अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में जेल जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static