1.50 लाख की रिश्वत ऐंठने का आरोपी ASI गिरफ्तार, सस्पैंड होने के बाद सोनीपत पुलिस लाइन में था

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 11:16 AM (IST)

जींद (ब्यूरो) : सोनीपत जिले के मुहाना थाना में हत्या के प्रयास के केस में आरोपियों को निकालने की एवज में 1.50 लाख रुपए रिश्वत ऐंठने के आरोपी ए..एस.आई. को सफीदों थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सफीदों के ए.एस.पी. अजीत शेखावत ने बताया कि डी.जी.पी. को शिकायतकत्र्ता राजबाला ने शिकायत की थी। इसमें ए.एस.आई. बलजीत पर हत्या के प्रयास के एक केस में आरोपियों को निकालने की एवज में 1.50 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे। 

मार्च के अंतिम सप्ताह में उच्चाधिकारियों ने एक जांच उन्हें सौंपी थी। लॉकडाऊन के चलते मामले की तफ्तीश धीमी गति से चल रही थी। जांच दौरान केस के आई.ओ. ए.एस.आई. बलजीत सिंह की एक ऑडियो भी शिकायतकत्र्ता ने उन्हें सौंपी थी। आरोपी बलजीत इससे पहले इसी मामले में सस्पैंड होने के बाद सोनीपत पुलिस लाइन में था। अब पूरे मामले की गहनता से जांच के बाद ए.एस.आई. बलजीत 1.50 लाख रुपए रिश्वत ऐंठने का दोषी पाया गया। आरोपी को सफीदों पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static