बैंक की दीवार तोड़कर चोरी करने की कोशिश नाकाम, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे ?

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 08:20 PM (IST)

जुलाना(अनिल): आरोपी कितना ही शातिर क्यों ना हो लेकिन पुलिस के लंबे हाथ आखिर उसे पकड़ ही लेते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जुलाना के पीएनबी बैंक की शाखा में जहां पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जो चोरी की मंशा से बैंक में घुसा था। आरोपी की पहचान जुलाना के वार्ड नं 5 के रहने वाले दीपक के तौर पर की गई है। आरोपी दीपक को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है। दरअसल, 28 फरवरी 2022 को थाना जुलाना में पीएनबी बैंक शाखा जुलाना के मैनेजर आशीष श्योकंद ने जुलाना मंडी चौकी में शिकायत में बताया था कि उसे बैंक के चपरासी ने सूचना दी कि 2 दिन से सरकारी छुट्टी के बाद सोमवार को सुबह वह बैंक में पहुंचा तो बैंक की दीवार टुटी हुई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की गई। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि जुलाना के पीएनबी बैंक में दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद अनुसंधानकर्ता मुख्य सिपाही लखविन्द्र सिंह द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें आरोपी दीपक की पहचान की गई। आरोपी दीपक को काबू कर अदालत में पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static