कुंडली बॉर्डर पर  धूमधाम से मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 03:50 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी):  आज बाबा भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती है जिस के उपलक्ष में आज कुंडली बॉर्डर पर मुख्य मंच दलित और बहुजन समाज के लोगों के हाथ में सौंपा गया ताकि किसान और मजदूर एकता के नारे को बुलंद किया जा सके और सरकार को इन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ झुकाया जा सकें। वहीं हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती को कुंडली आंदोलन में बड़े धूमधाम से मनाया।

केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और किसान सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग तरह की रणनीति तैयार कर रहे हैं आज बाबा भीमराव अंबेडकर के 130 वी जयंती पर कुंडली बॉर्डर पर चल रहे धरने के मुख्य मंच को दलित और बहुजन समाज के लोगों के हाथों में सौंपा गया ताकि मजदूर और किसान एकता को और बुलंद किया जा सके वही सिंघु बॉर्डर पर चल रहे धरने पर खाप पंचायतों ने भी बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया और उनकी मूर्ति पर फूल अर्पित करते हुए किसान और एकता दिवस के रुप में मनाया।

किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि आज बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्य मंच को दलित और बहुजन समाज के लोगों को सौंपा गया है ताकि किसान मजदूर एकता को और बुलंद किया जा सके और साथ में सरकार को एक संदेश जाए कि किसान और मजदूर एकजुट होकर इस किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं, आज इस दिवस को हम किसान मजदूर एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं,  किसान नेता दर्शन पाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आज बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रम रखकर इस किसान आंदोलन को विभाजित करने में जुटी है लेकिन सरकार का यह षड्यंत्र फेल हो चुका है, उन्होंने कहा कि सरकार के साथ किसान नेता बातचीत करने के लिए तैयार हैं पहले की तरह समय और तारीख तय करके हमें निमंत्रण भेजे और अपनी मंशा स्पष्ट करें।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static