बबीता फोगाट का किसानों ने किया विरोध, कच्चे रास्ते से निकल रही थी तभी हो गया आमना-सामना

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 09:52 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेन्द्र): भाजपा नेत्री और महिला विकास निगम चेयरमैन बबीता फोगाट को आज उपमंडल के गांव बिरही कलां में किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने कन्नी प्रधान राजकरण पांडवान कि अगुवाई में उनको काले झंडे दिखाए। किसान सड़क पर लेट गए इससे बबीता फोगाट की गाड़ी के आगे चल रही पुलिस की गाड़ी को भी रुकना पड़ा। बड़ी संख्या में साथ चल रहे पुलिस बल ने बड़ी कशमकश के बाद रास्ता खुलवाया। विरोध के कारण बबीता फोगाट को अपना बिरही कलां गांव का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा और वापिस दादरी लौट गई।

इससे पहले किसानों को जैसे ही बबीता फौगाट के आने की सूचना मिली वो बिरही कलां अड्डे पर इकट्ठे हो गए। बबीता पुलिस के साये में तिवाला पहुंच गई, इस बीच किसान तिवाला आ गए। उधर उनके आने की भनक मिलने पर बबीता फौगाट कच्चे रास्ते बरसाना होते हुए बिरही गांव की और निकली। इतने में किसानों और बबीता फौगाट के काफिले का बिरही अड्डे पर आमना सामना हो गया।

PunjabKesari, Haryana

पुलिस ने जबरदस्ती गाड़ी निकालनी चाही तो किसान सड़क पर लेट गए और काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी करने लगे। साथ में बस में चल रहे पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और मुश्किल के स्थिति को संभालते हुए बबीता फौगाट को वहां से निकाला। किसानों का कहना है कि इलाके की सभी खापों ने भाजपा और जजपा नेताओं के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है और जब तक तीनों काले रद्द नहीं होते इनको गांव में नहीं घुसने देंगे। ये लोग भाईचारे को बिगाड़ने के लिए दौरे कर रहे हैं जो सहन नहीं होंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static