एसडीएम ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 07:34 PM (IST)

नारनौल (योगेंद्र सिंह): एक वाहन की आरसी रद्द करने के एवज में रिश्वत मांगने वाला एसडीएम ऑफिस के बाबू को विजिलेंस पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नारनौल के गांव पतिकरा निवासी संदीप ने नारनौल विजिलेंस को शिकायत दी थी कि एसडीएम ऑफिस में तैनात बाबू बलजीत सिंह उसकी गाड़ी की आरसी रद्द करने के एवज में 3000 की रिश्वत मांग रहा है और उसने एडवांस के रूप में 1000 बलजीत को दे दिए हैं। अभी उसे 2000 रुपए और देना है लेकिन उसके पास पैसे नहीं है और वह बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं है। 

इस शिकायत पर विजिलेंस पुलिस ने पूरा जाल बिछाया और रंग लगे नोट संदीप को दे दिए। आज दोपहर में संदीप ने जैसे ही 2000 रुपए बलजीत सिंह को दिए वैसे ही विजिलेंस पुलिस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार जून महीने में एक हादसे में संदीप की गाड़ी पूरी तरह खत्म हो गई थी। टोटल लॉस के कारण उसने क्लेम के लिए अप्लाई किया हुआ था। इसके लिए उसे अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द करवाना था। इसके लिए उसने एसडीम ऑफिस में फाइल जमा कराई लेकिन उसके काम में अड़चन डाली गई और फिर बलजीत सिंह ने उसे 3000 रुपए रिश्वत की डिमांड की।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static