सिविल अस्पताल में नहीं मिला बैड, 3 घंटे सड़क पर कराहती रही बुखार से पीड़ित वृद्धा

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 08:49 AM (IST)

हिसार : हांसी एरिया की 80 साल की एक वृद्धा को बुखार होने पर सिविल अस्पताल में कोई बैड नहीं मिला। वृद्धा इमरजैंसी के बाहर सड़क के किनारे 3 घंटे कराहती रही। दूसरी तरफ कई मरीजों को भी सिविल अस्पताल में बैड नहीं मिले। सिविल अस्पताल के शुक्रवार को आईसोलेशन वार्ड के सभी 60 बैड फुल थे। अब संक्रमितों व लक्षण वालों को अस्पतालों में बैड मिलने में दिक्कत आ रही है। बेशक निजी अस्पताल हो या सरकारी। ऐसा एक नजारा सिविल अस्पताल में देखने को मिला।

परिजनों ने बताया कि हांसी एरिया की बुखार पीड़ित वृद्धा को एमरजैंसी में बैड नहीं मिला। परिजनों ने मजबूरन उसे एमरजैंसी के बाहर सड़क किनारे लेटा दिया, जहां वह 3 घंटे कराहती रही। स्टाफ ने वृद्धा का कोविड सैंपल लिया था। इसके अलावा खरकड़ा के एक बुजुर्ग को परिजन सांस की तकलीफ होने पर यहां के अलग-अलग 8 अस्पतालों में ले गए। लेकिन परिजनों को एक ही जवाब मिला, बैड फुल हैं। परिजनों ने आखिरकार सिफारिश लगवाकर बुजुर्ग को एक अस्पताल में दाखिल कराया। बैड की कमी होने के चलते हो सकता है वृद्धा को दाखिल नहीं किया हो। बैड की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि हर पेशैंट को बैड व उपचार मिल सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static