बजरंग और विनेश फौगाट का बिना ट्रायल चयन मामला,  भेदभाव को लेकर हांसी में बुलाई महापंचायत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 01:07 PM (IST)

हिसार: एशियाई गेम्स के लिए बजरंग पूनिया और विनेश फौगाट का बिना ट्रायल के सीधा नाम भेजने के विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर अब 3 अगस्त दोपहर को हांसी - बरवाला रोड स्थित एक निजी मैरिज पैलेस में 'मिशन ओलिम्पिक खेल महापंचायत' का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के पहलवानों, पूर्व पहलवानों, खाप प्रधानों आदि को आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें एडहॉक कमेटी द्वारा एशियाड में पहलवानों को सीधा प्रवेश दिए जाने का विरोध किया जाएगा और पुरानी परम्परा ट्रायल के माध्यम से पहलवानों को भेजने का प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।

प्रो. स्पोर्ट्स लीग (पी.एस.एल.) संस्था के अध्यक्ष सिसाय (हिसार) निवासी एडवोकेट सुरेंद्र कालीरामन ने बताया कि 22 जुलाई 2023 को दिल्ली में एशियाड खेल चयन के लिए ट्रायल हुआ था। इसमें पुरुष 65 किलोग्राम में गांव सिसाय (हिसार) निवासी विशाल कालीरामन ने 5 कुश्तियां जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में जिला हिसार के गांव भगाना निवासी अंतिम पंघाल ने भी सभी प्रतिभागियों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परंतु चयन कमेटी ने बजरंग पूनिया और विनेश फौगाट को बिना ट्रायल दिए ही चयन कर लिया और हिसार के इन दोनों विजेताओं को स्टैंडबाय रख लिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि विशाल कालीरामन और अंतिम पंघाल की ट्रायल न करवा कर चयन कमेटी द्वारा एशियाड की लिए बजरंग पूनिया और विनेश फौगाट का सीधा नाम खेल मंत्रालय को भेज दिया। उल्लेखनीय है कि जो भी खिलाड़ी पहले एशियाड खेलेगा और उसके बाद विश्व चैम्पियनशिप खेलेगा, वही ओलिम्पिक में भाग ले पाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जो चयन प्रक्रिया थी, यह लोकतांत्रिक नहीं थी। इसका पूरे भारत वर्ष में विरोध हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में पी. एस. एल. संस्था द्वारा 3 अगस्त को 12:30 बजे हांसी में एक मिशन ओलिंपिक खेल महापंचायत बुलाई गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static