प्रचार के लिए फ्लैक्स और PVC का इस्तेमाल हुआ बैन, NGT के आदेशों पर हरकत में आई नगर परिषद

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 04:37 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण):  प्रचार के लिए फ्लैक्स और पीवीसी का इस्तेमाल अब बैन हो गया है।  फ्लैक्स और पीवीसी की प्रचार सामग्री और आइटम बनाने और बेचने वालों पर भी अब कार्यवाही की जाएगी। एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के बाद बहादुरगढ नगर परिषद भी हरकत में आई है। चुनावो में नेता भी अब फ्लैक्स और पीवीसी पर प्रचार नही करवा पाएंगे। वैसे तो बहादुरगढ़ शहर की हर दीवार नेताओं की शुभकामनाएं और सन्देश के फ्लैक्स से अटी पड़ी हैं। जिन्हें हटाने का कार्य किया जाएगा और फ्लैक्स प्रिंटिंग से जुड़े प्रिंटर्स पर भी कार्यवाही की जाएगी। इनके बैन होने से अब नेताओ को प्रचार  सामग्री के अन्य विकल्प तलाशने होंगे।

 बता दें कि प्लास्टिक और थर्माकोल की कप, प्लेट, चम्मच और दूसरी सामग्री भी पूरी तरह बैन की जा चुकी है। इन्हें बैन करने के लिए साल 2016 में एनजीटी ने आदेश पारित किए थे। हरियाणा सरकार भी फ्लैक्स ,पीवीसी और प्लास्टिक आइटम पर बैन लगा चुकी है। लेकिन हम अपने चारों तरफ देखते हैं कि इनका धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। बहादुरगढ़ नगर परिषद के अधिकारियों ने आम जन से प्लास्टिक, पीवीसी और फ्लैक्स का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। साथ ही इनकी मैनुफैक्चरिंग यूनिट , स्टॉकिस्ट और विक्रेताओं को चेतावनी जारी की गई है कि अगर कोई इसका उत्पादन या संग्रह करता हुआ पाया गया तो हरियाणा नॉन बायोडिग्रेडेबल गार्बेज एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static