बहन को परेशान कर रहे युवक को रोकना बैंककर्मी को पकड़ा महंगा, चाकू से हमला कर किया घायल

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 11:14 AM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले में मौसेरी बहन को परेशान कर रहे युवक को रोकना बैंककर्मी को महंगा पड़ गया जबकि आरोपी युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल बैंककर्मी को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अंकित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घायल युवक का कहना है कि वह एक बैंक में कर्मचारी है। खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव का अंकित उसकी मौसेरी बहन को परेशान कर रहा था। उसने उसे ऐसा करने से कई बार रोका, लेकिन वह नहीं माना। युवक का कहना है कि जब वह अपनी मौसी के साथ ही दूसरी मौसी के घर पर आया था। आरोपी अंकित के घर भी वहीं है। इसी दौरान जब वह घर वालों से बात कर रहा था तो अंकित घर में घुसा और चाकू निकालकर उस हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static