कोरोना वैक्सीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से रहें सावधान, पुलिस ने सतर्क रहने का किया आग्रह

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 11:17 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने कोविड-19 के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के मद्देनजर नागरिकों को साइबर जालसाजों से सावधान रहने का आग्रह किया है। ऐसे धोखेबाज कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर लोगों से ठगी कर सकते हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि ऑनलाइन ठगी या साइबर फ्रॉड करने वाले किसी भी स्थिति को भुनाने के लिए कोई भी नया तरीका अपना सकते हैं। ऐसे जालसाज नागरिकों को फोन कॉल, ईमेल व व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन के माध्यम से धोखा दे सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जालसाज कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को फोन कॉल कर रहे हैं। इसके साथ ही कोविड-19 वैक्सीन पंजीकरण के नाम पर संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आधार नंबर, ईमेल आदि की भी मांग की जा रही है।  साइबर जालसाज आधार नंबर को प्रमाणित करने के लिए ओ.टी.पी. साझा करने की बात भी कहते हैं। कॉल आने पर जैसे ही ओ.टी.पी. शेयर किया जाता है तो आधार-लिंक्ड बैंक खाते से पैसों की धोखाधड़ी हो जाती है। विर्क ने नागरिकों को सजगता के साथ सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे ‘कोविड वैक्सीन पंजीकरण’ के लिए किसी भी फोन कॉल को अटैंड न करते हुए बैंक अकाऊंट, आधार कार्ड, ए.टी.एम. कार्ड सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें। नागरिक साइबर ठगों से अलर्ट रहें तथा कोविड-19 टीकाकरण के लिए केवल सरकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमोदित या जारी किए गए मोबाइल एप्लीकेशन का ही उपयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static