सिम केवाईसी करवाने वाले सावधान! पलक झपकते खाते से निकाल जाएंगे पैसे

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 08:42 AM (IST)

फरीदाबाद : शहर में साइबर ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है। ठगों ने एयरटेल के ?मोबाइल सिम के ई-केवाईसी (नो योर कंज्यूमर) कराने के नाम पर सेक्टर-28 निवासी एक व्यक्ति के खाते से 1.35 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

अपनी शिकायत में सेक्टर-28 निवासी सुधीर कुमार बंसल ने बताया ?कि कुछ दिनों से उनके मोबाइल फोन पर सिम को ई-केवाईसी कराने का एसएमएस आ रहा था। बीते दिनों एक कॉल भी आई, कॉल करने वाला व्यक्ति अपना नाम राहुल शर्मा बताया। साथ ही कहा कि वह एयरटेल में एग्जीक्यूटिव है और सीम को ई-केवाईसी करने के लिए फोन किया है।

पीड़ित के अनुसार उसने फोन पर पहले सारी जानकारी ली, फिर फीस के रूप में डेबिड कार्ड के माध्यम से 10 रुपये का फोन रिचार्ज कराया। रिचार्ज होने के बाद उसने कहा कि मोबाइल पर एक यूटीआर नंबर आया होगा, बताइए। लेकिन वह नहीं आया था। फिर उसने दूसरे बैंक खाता से 10 रुपये का लेनदेन कराया और नेट-बेंकिंग की जानकारी मांगी। पीडि़ त के अनुसार उसने नेट बैंकिंग का लाभ लेने से मना कर दिया। पीड़ित ने बताया कि इसके कुछ देर बाद ही उसके खाते से चरणबद्ध तरीके से 1.34 हजार रुपये निकाल लिए गए। मंगलवार को पी?ड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static