सावधान ! ठगों ने अपनाया नया तरीका, प्रधानमंत्री के नाम ऐसे कर रहे है ठगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 11:24 AM (IST)

हिसार (रमनदीप) : शातिर ठग लोगों को झांसे में लेकर ठगी के लिए नए नए तरीके आजमा रहे हैं, लेकिन अब तो ठगी के लिए प्रधानमंत्री के नाम का भी प्रयोग किया जाने लगा है। लोगों को ठगने के लिए शातिर लोग ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रधानमंत्री के नाम पर फर्जी योजनाओं का सहारा लेकर लोगों को अपने झांसे में ले रहे है। 

ऑनलाइन फार्म भरने वालों से जहां शातिर ठग लोगों के फोन को हैक कर रहे हैं वहीं ऑफलाइन के जरिए लोगों से उनके कागजात लेकर उनका दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को झांसे में लेकर नकदी भी ली जा रही है। हाल ही में ऋषि नगर एरिया व आर्यनगर, पातन, टोकस, शाहपुर, किरतान आदि एरिया में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां आम लोगों से इस तरह के फर्जी फार्म भरवाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static