अग्निपथ के खिलाफ आज 'भारत बंद' का आह्वान, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर शुरू की चेकिंग व कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 09:53 AM (IST)

दिल्ली (कमल कांसल) : जब से केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का ऐलान किया गया है तब से लगभग पूरे भारत में आग लगी हुई है। कई ट्रेनों व कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है। 

हालांकि कल तीनों सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अग्निपथ योजना की खूबियों को बताया और इसको वापस ना लेने की बात कही, लेकिन विपक्षी पार्टियां इसको नहीं मान रही हैं और इसको वापस लेने की मांग पर अड़े हुई है। इसी के मद्देनजर सभी विपक्षी पार्टियों ने आज 20 जून को सम्पूर्ण भारत बन्द का ऐलान किया है, जिसको लेकर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जहां गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले रास्ते पर रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरु कर दी गई है। दिल्ली में आज प्रदर्शन के चलते अलर्ट है। इस वजह से कई जगहों पर बैरिकेड लगे हैं। 

वहीं हरियाणा कांग्रेस आज जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी। जिसमें हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हूडा सहित हरियाणा कांग्रेस के विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। यह प्रदर्शन ED द्वारा राहुल गांधी को समन जारी करने व अग्निपथ योजना सहित अन्य मुद्दों के खिलाफ किया जा रहा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static