हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का होगा भव्य स्वागत, एकजुट होकर मिशन 2024 की ओर अग्रसर कांग्रेस : गोगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:38 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): देश में "भारत जोड़ो यात्रा" का सबसे भव्य स्वागत हरियाणा में होने का दावा करते हुए असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा है कि इस यात्रा के बाद पूरी कांग्रेस एकजुट होकर मिशन 2024 को लेकर अपने काम पर लग जाएगी। भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद जिस तरह से कांग्रेस पार्टी मेहनत करेगी उससे आज ही दावा करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी 2024 में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत को एकजुट करने के लिए इस यात्रा को शुरू किए हुए हैं, जो 21 दिसंबर को सुबह 6 बजे हरियाणा के जिला नूह में पहुंचेगी और 3 दिन तक हरियाणा के फरीदाबाद में रहेगी। उसके बाद फिर से यह यात्रा 4 जनवरी को हरियाणा में एंट्री करके 5-6 दिन तक प्रदेश में ही रहेगी। जिस तरह से पूरे देश में राहुल गांधी का स्वागत हो रहा है, जिस तरह से राहुल को देखने के लिए भारी भीड़ जमा होती है, यह साफ है कि एक बेहतर रिजल्ट इस यात्रा का अवश्य नजर आएगा।

 

हरियाणा की बेटी शैलजा को इतना बड़ा सम्मान देने से प्रदेश कांग्रेस को मिलेगी बेहद मजबूती : गोगी

 

बता दें कि "भारत जोड़ो यात्रा" को लेकर हरियाणा कांग्रेस के नए प्रभारी के रूप में शक्ति सिंह गोहिल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को नवनियुक्त प्रभारी शक्ति सिंह द्वारा "भारत जोड़ो यात्रा" कार्यक्रम के स्वागत को लेकर ली गई बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी गुटों के नेता शामिल हुए। इस पर टिप्पणी करते हुए शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि कांग्रेस की मीटिंग में पूरी कांग्रेसी शामिल होगी। इसमें कोई गुट नहीं और कोई आपसी मतभेद नहीं। उन्होंने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल को जिस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस हाईकमान ने भेजा है, इस लक्ष्य में हम उनके साथ में है। हम उनका पूरा सहयोग करेंगे और उन्हें कामयाबी दिलवाने का काम करेंगे। शमशेर सिंह गोगी ने कुमारी शैलजा को एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी बनाकर छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी देने के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का आभार व्यक्त भी किया और दावा गया कि हरियाणा की बेटी को इतना बड़ा सम्मान देने से प्रदेश कांग्रेस को बेहद मजबूती मिलेगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static