छा गई भिवानी की बेटी, यूरोप के सबसे पुराने टूर्नामेंट में सिल्वर पदक किया पक्का

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 08:39 PM (IST)

भिवानी: सोफ़िया बुलगारिया में आयोजित स्ट्रेडजा कप में 48 कि.ग्रा. भार वर्ग में धनाना गांव की खिलाड़ी नीतू घनघस अपना सेमीफइनल फाइनल मैच जीत कर भारत के लिए सिल्वर पदक पक्का किया है। उन्होंने सेमीफइनल मे युक्रेन की बॉक्सर हन्ना को पहले दो राउंड एकतरफा हराया, जिसकी वजह से युकरेनी बॉक्सर तीसरा राउंड नहीं खेल पाई और उन्हें विजेता घोषित कर दिया।  उनका फाइनल मुकाबला 27 फ़रवरी इटली की बॉक्सर इरीका से होगा।

भिवानी क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है। ग्रामीण आंचल से निकलकर विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए यहाँ तक पहुँचना एक साधरण बालक के लिए बड़ी उपलब्धि है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रधान मेजर सत्यपाल सिंधु और प्रवक्ता एवं अधिवक्ता राजनारायण पंघाल ने नीतू को सेमीफइनल मे पहुंचने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static