प्लाज्मा की चिंता से मुक्त हुआ भिवानी, स्वास्थय विभाग ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 11:12 AM (IST)

भिवानी: डेंगू पीड़ित मरीजों को अब प्लेटलेट्स, प्लाज्मा के लिए दूसरे जिलों या फिर अन्य निजी लैब में महंगे दाम नहीं चुकाने पड़ेंगे। ये सुविधा स्वास्थ्य विभाग द्वारा रियायती दरों पर ही मुहैया करवाई जा रही है। इसके लिए भिवानी जिला स्वास्थ्य विभाग ने फ्रीडम ब्लड बैंक से एमओयू साइन किया है। बता दें कि विभाग की यह कवायद जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए की है। अब तक जिले में 81 डेंगू के मरीज आ चुके हैं, जिनमें से 75 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

हरियाणा स्टेट ब्लड ट्रांस फंक्शन काउंसिल की हिदायतों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने ये समझौता किया है। इस समझौते के अनुसार मरीजों को तय रेटों पर प्लेटलेट्स, रेड सेल्स, फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा, एसडीपी, क्रायोप्रेसिपिटेट की सुविधा शुरू हुई। वहीं जिले में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को निशुल्क रक्त व रक्त घटक (ब्लड कंपोनेंट) मुहैया कराए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static