भूपेंद्र हुड्डा की सीएम खट्टर को चुनौती, बरोदा उपचुनाव में खुद चुनाव लड़े तो मैं भी खुद लडूंगा

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 04:28 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। पहले तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोरोना जैसी महामारी में सरकार और विपक्ष को एक बताया और फिर सरकार पर हमलावर होते हुए भी देर नहीं लगी। उन्होंने कहा कि बरोदा हरियाणा का अहम हिस्सा है, और कल सीएम वहां थे और उन्होंने जिस तरह कहा कि अगर बरोदा की जनता सरकार में हिस्सेदारी चाहती है तो वो बीजेपी और जेजेपी गठबंधन को वोट दे। ये बयान उनका गैरजिम्मेदाराना है । उन्हें ये कहना चाहिए था कि हम यहां विकास कराएंगे, लेकिन यहां की जनता स्वमभिमानी है वो भ्रष्ठचार और अपराध को वोट नही देगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि  अगर सीएम खुद बरोदा चुनाव लडने आएंगे तो मैं खुद वहां से चुनाव लडूंगा। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा बरोदा उपचुनाव की कमान संभालेगे । उन्होंने स्पष्ठ किया कि हुड्डा परिवार में से कोई भी उम्मीदवार नही होगा ।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है, चाहे बात पेट्रोल और डीजल की करे या कोरोना से लड़ने की। प्रदेश में भ्रष्ठचार व अपराध में नम्बर वन है। आज कोरोना जैसी महामारी में विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है और कोरोना को हमें संगठित होकर हराना होगा, लेकिन सरकार के पास कोरोना को हराने के कोई पर्याप्त साधन नही है। जो चंदा कोरोना में आया है उसका दुरपयोग किया जा रहा है, वहीं किसानो को इस सरकार ने मार दिया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गोहाना के बुटाना में जिन दो पुलिसकर्मियों की हत्या हुई उनके परिजनों को सरकार ने 50 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static